जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/बारसूर,
बारसूर:-क्षेत्र में लगातार बढ़ रही जुआ सट्टा को लेकर बारसूर पुलिस अलर्ट है।
इन दिनों में आईपीएल की शुरुआत को देखते हुए, बारसूर थाना प्रभारी श्री सुरेन्द्र पांबोई ने बारसूर क्षेत्र के सभी जगहों पर निगरानी रखने के लिए स्टाप को अलर्ट कर दिया है।साथ ही अलर्ट जारी कर पहले ही दिन पर बारसूर मुर्गा बाजार में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की खबर मुखबिरी द्वारा थाना प्रभारी को दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया,जिसका नाम संजय कुमार बघेल, पिता राजकुमार बघेल,व अविनाश नाग, पिता सुवानाथ नाग दोनों ही बारसूर के निवासी बाताए जा रहें हैं।इन दोनों के पास से पुलिस ने 710 रु संजय के पास से तथा अविनाश के पास से 520रु व फड़ से240रू एवं 52पते से कुल 1470 जमा कर आरोपियों पर वैधानिक रूप के कार्रवाई की गई।