जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-सीपीआई और अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के बैनर तले अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के छठवें दिन सैकडों की संख्या में लोग उमड़े ।नेताओं में भीमसेन मंडावी, बोमड़ा कोवासी, जितेंद्र सोरी, विमला सोरी ने संयुक्त बयां जारी करते कांग्रेस और भाजपा पर करारा हमला किया ।

कांग्रेस चुनाव सभा में भीड़ इकट्ठा करने के होड़ का दुखद परिणाम भी सामने आया ।घटना के बाद दोनों ही दल के नेता सिर्फ बयानबाज़ी करते आये लेकिन जमीन में जाकर पीड़ितों को राहत पहुचाने नज़र नहीं आये ।आम जनता अब इन दोनों ही दलों को सबक सिखाने का अवसर देख रही है ।कांग्रेस के विषय में नेताओं ने कहा कि अब कौन सा झुनझुना लेकर जनता के दरबार में जाएगी पार्टी ।जनता के आक्रोश को पार्टी महसूस कर चुकी है दूसरी ओर भाजपा है किसानों के लिए खुद को मसीहा बताने वाले किसानों के लिए तीन काले कानून थोप दिए हैं।