जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:- दंतेवाड़ा के सुदूर अंचल कुआकोंडा के हितावर गांव की 88 वर्षीय श्रीमती सुंदर देवी ने कोरोना से जंग जीत लिया। उन्होंने मामूली लक्षण के बाद 17 अप्रैल को जांच करवाया जिसमें उनका कोरोना पॉजिटिव आया । उसके बाद उन्होंने होम आइसोलेशन में रह कर ही अपना उपचार कराया। होम आइसोलेशन के चिकित्सक दल के द्वारा समय समय पर उनका विशेष ध्यान रखा गया । चिकित्सक के द्वारा प्रतिदिन उनका समय पर तापमान एवम पल्सऑक्सिमीटर उपलब्ध करा कर ऑक्सीजन लेवल रिकार्ड किया गया। उनके आहार एवं दवाइयों का विशेष ध्यान रखा गया। जिसके परिणाम स्वरूप आज सुंदर देवी पूरी तरह स्वस्थ है । जिसके लिए वो जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद देती हैं।