जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बस्तर पुलिस के द्वारा लगातार गुम हुए बालक बालिका को खोजने के लिए अभियान चलाया जा रहा था, इसी तारतम्य में पुलिस ने 9 गुम लोगो को खोज निकालने में सफलता हासिल की है, जिसके बाद पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि
पुलिस द्वारा गुम हुए नाबालिक बालक/बालिकाओं के खोजबीन के लिए रूचि लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में
6 से 21 जनवरी तक ऑपरेशन मुस्कान नामक विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें जिले के गुम नाबालिक बालक/बालिकाओं के खोजबीन एवं बरामद के लिए जिले के थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। अभियान अन्तर्गत एक पखवाड़ा में थाना बोधघाट, परपा, भानपुरी, लोहण्डीगुडा, दरभा एवं बडांजी से 1 बालक, 8 बालिका सहित 9 नाबालिक बालक/बालिकाओं को खोज निकाला गया। खोजबीन किये गये बालको में से झारखण्ड, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान से 1-1 बालको की एवं उड़ीसा से कुल 2 (1 बालक 1 बालिका) एवं छत्तीसगढ के बचेली, किरन्दुल एवं धमतरी से 3 बालिकाओं को बरामद कर उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया है। थाना बोधघाट से 3, परपा से 2, भानपुरी, लोहण्डीगुडा, दरभा एवं बडांजी से 1-1 बालिकाओं को बरामद किया गया है। उक्त सभी बालक/बालिकाओं को विशेष अभियान के तहत बरामद कर परिजनों को सौप दिया गया,