जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा- बुधवार चैनल के समाचार में चितालंका मछली-,मुर्गा दुकानों से पटवारियों द्वारा वसूली संबंधित समाचार को भ्रामक बताते चितालंका सरपंच,उपसरपंच,पंच ने तहसीलदार दंतेवाड़ा को लिखित आवेदन देकर बताया कि विरोधी तत्वों की साजिश के तहत यह खबर प्रचारित किया गया इसमें पटवारियों की गलती नही है ।सरकारी सामान्य आदेश का पालन करना कुछ तत्वों को नागवार गुजरा और मीडिया को भ्रामक जानकारी दे दी गयी ।इस तरह से इस मामले का पटाक्षेप हुआ ।बताना जरूरी है कि कोरोना संक्रमण को देखते प्रशासन ने ही एहतिहातन यह फैसला लिया जिसे इन कर्मियों ने पूरा किया ।बहरहाल,दिनभर गहमागहमी के बाद मामला का अंत हुआ