जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बिजापुर:-प्रदेश के वर्तमान सरकार की सोच व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के उसूर ब्लाक के अंतिम छोर पामेड़ में खण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों की जांच की गई व स्वास्थ्य सम्भन्धी जानकारी दी गई,स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी शासन की विभिन्न योजनाओं से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया,

मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 06 मार्च को में निशुल्क स्वाथ्य शिविर का आयोजन किया गया था,पामेड़ में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पामेड़ ग्राम के सरपंच विरवोयना गनपत के द्वारा किया गया,इस स्वाथ्य शिविर में भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे,पामेड़ ग्राम के प्रमुख सत्यनारायण गडपा,वेंकायला चंद्रम,आनारप सत्यम,नर्रा एनकटनर्सेया,आदि लोगो ने शिविर को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।इस स्वास्थ्य शिविर में बुखार,स्त्री रोग,उदररोग,चर्मरोग,वातरोग,बीपी,शुगर,ई एन टी,नेत्र रोग,की जांच व उपचार किया गया व दवा भी निःशुल्क वितरित की गई,इस स्वास्थ्य शिविर में होम्योपैथीक आसेनिक एलबम 30 एवं आयुष काढ़ा का वितरण किया गया,इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 610 मरीजो का उपचार किया गया,जिसमे बुखार 85,काश78,उदररोग 98,स्त्री रोग 46,चर्मरोग81,वातरोग77,बीपी15,सुगर12,ई एन टी41,नेत्र रोग 21,अन्य रोग के 56 मरीजों का इलाज किया गया।

इस शिविर को सफल बनाने में पामेड़ स्वाथ्य विभाग की टीम का अहम रोल है,इस शिविर को सफल बनाने के लिए आयुर्वेद अधिकारी डॉ पी डी भोई,शिविर प्रभारी डॉ बिभु प्रसाद भंज,डॉ एल एन पटेल,एवं होमियोपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ दर्रो का विशेष योगदान रहा,इस शिविर में पामेड़ प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र के डॉ सुनील गोड़,एवं डॉ हरिशंकर ध्रुव उपस्थित थे,इस शिविर में पामेड़ प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र के समस्त कर्मचारी तिरुमला दानम,पुनिता वासम,मच्चा प्रियंका,तिरुमला सल्लुर,सुषमा कुजूर,संजय माड़वी,पवन गड़पा,कलमू नागेश,राजेन्द्र नक्का,के साथ और भी कर्मचारी मौजूद रहे,