जिया न्यूज:-नारायणपुर,

नारायणपुर:-जिले के कलेक्ट्रेट रोड पर स्थित मानसरोवर कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग जाने से तीन मंजिला दुकान पूरी तरह से जलकर हुई खाक लाखों रुपए का माल जलकर खाक दमकल की गाड़ी घटना के आधे घंटे बाद पहुंचने से आप पर काबू पाया जा नहीं सका जबकि दमकल की गाड़ी घटनास्थल से 300 मीटर दूर नगर सेना के कार्यालय में खड़ी थी ।वही सूत्रों के अनुसार मान सरोवर के एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है आसपास के जिलों से भी कई दमकल गाड़ी पहुची हैं पुलिस के जवानों द्वारा आग बुझा ने का जमकर प्रयास किया गया फायर ब्रिगेड वाहन जो समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण आग की लपटों ने भयानक रूप ले लिया जिस की वजह से आग पर काबु नहीं पाया जसका ।