जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
घटना स्थल से एक भरमार बंदूक, एक देसी कट्टा, दो नग जिंदा कारतूस, 2 किलो वजनी आईईडी बम, तीर, बम पटाखा, पिट्ठू नक्सली वर्दी एवं दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद
दंतेवाड़ा:-पुलिस द्वारा चलाये जा रहे हैं नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज सुबह लगभग 7:30 बजे गीदम थाना क्षेत्र के मुस्तलनार के जंगलों में माओवादियों के प्लाटून नंबर 16 के कमांडर मल्लेश के साथ विमला, फगनु, सगनू सहित लगभग 25 से 30 सशस्त्र माओवादियों द्वारा पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्राम मुस्तलनार व आसपास के कुछ ग्रामीणों की हत्या की साजिश की जा रही थी।

इसकी सूचना मिलने पर डीआरजी दंतेवाड़ा के जवानों को माओवादियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु मौके पर रवाना किया गया। पूर्व से घात लगाए माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को आते देख कर जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग की गई। पुलिस पार्टी द्वारा भी तत्काल, सतर्कता पूर्वकक और सजगता बरतते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई और इस फायरिंग में माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर भाग खड़े हुये। लगभग 40 से 45 मिनट तक चली मुठभेड़ के बाद घटनास्थल का सतर्कता पूर्वक सर्चिंग करने पर एक माओवादी का शव घटनास्थल से बरामद हुआ। साथ ही एक भरमार बंदूक, एक देसी कट्टा, दो नग जिंदा कारतूस, 2 किलो वजनी आईईडी बम, तीर, बम पटाखा, पिट्ठू नक्सली वर्दी एवं दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया। मारे गये माओवादी की पहचान इंद्रावती एरिया कमिटी में सक्रिय जन मिलिशिया सदस्य रामसून पेरमा के रूप में की गयी।