जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-सुकमाऔर बस्तर के सीमावर्ती क्षेत्र चांदामेटा इलाके के कुमाकोलेंग में डीआरजी जवानों से हूई मुठभेड़
कुल छह नक्सलियों के घायल होने और मरने के आंकड़े की खबर पार्टी के लौटने पर जानकारी मिलने के आसार
अभी इलाके में चल रही है सर्चिंग
आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने पुष्टि किया

महिला नक्सली की बॉडी मिली है जिसको जगदलपुर ले जाएंगे।डी0आर0जी दंतेवाड़ा और जगदलपुर से निकली थी कांगेर वेली क्षेत्र में हुई है मुठभेड़ एस0पी डॉ अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की है।