जिया न्यूज़:-इमरान अहमद-बालोद,
बालोद:-दल्ली राजहरा रोड स्थित एक बिजली पोल पर लगे मीटर पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई आग लगने से पास ही स्थित परमेश्वरी ऑटो पार्ट्स में भी आग की चिंगारिया उड़ने से उनके पार्ट्स दुकान पर भी आग लगने से आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी की स्थिति कुछ समय के लिए बन गई थी

तत्काल पहुंच कर पुलिस बल एवं फायर ब्रिगेड वआसपास के लोगों ने समय रहते दुकान में लगे आग पर काबू पाया सभी के प्रयासों से एक बड़ा हादसा होने से बच गया । मुख्य रूप से किशोर बाफना ,विकास नाटा , नासिर खान, बीनू, गुड्डा, बल्ला, एवं पुलिस बल की भूमिका सराहनीय रही