जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-फरसगांव जिला कोंडागांव में रहने वाले एक युवक ने बीती रात परिवार वालो के साथ गाली गलौच करने के बाद अपने कमरे में जाकर फाँसी लगा लिया, जिसके बाद परिजनों ने उसे बेहतर उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ से उसे मेकाज भेजा गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले के बारे में मृतक अमित अधिकारी के पिता ने बताया कि अमित बिजली विभाग में आपरेटर के पद में काम कर रहा था, उसके 2 बच्चे भी है, जिसमे एक कि उम्र 6 तो वही दूसरे की उम्र 4 वर्ष है, गुरुवार को अमित अपने जीजा उज्जवल को रायपुर एयरपोर्ट निजी वाहन किराया करके अपने दोस्तों के साथ छोड़ने गया हुआ था, वहां से लौटने के दौरान शराब पीकर घर पहुँचा, जहाँ रात 9 बजे के लगभग अपने पिता के अलावा घर के सदस्यों के साथ गाली गलौच करने लगा, पिता ने उसे शांत रहने की बात कहते हुए अपने कमरे में चले गए, रात करीब 10.30 बजे के लगभग बहन पल्लवी ने उसे फंदे में लटके देख परिजनों को आवाज लगाई, जहाँ उसे पहले फरसगांव ले जाया गया, वहां से खराब हालत देख कोंडागांव फिर वहां से मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया, पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पंचनामा किया है।