जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-करपावण्ड थाना क्षेत्र के बेलकुटी करहाभाटा में पुराने जमीन विवाद को लेकर युवक ने 55 वर्षीय महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दिया, घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है, जहां पुलिस युवक की तलाश कर रही है,
मामले की जानकारी देते हुए करपावण्ड थाना प्रभारी ने बताया की महिला बासमती 55 वर्षीय का अपने घर से 200 मीटर दूर रहने वाले मनुराम कश्यप से कई वर्षो से जमीन विवाद चल रहा था, समय समय पर परिजनों के द्वारा मामले को लेकर विवाद भी चलता रहता था, कुछ दिन पहले भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था, रविवार को बासमती अपने घर के आंगन में इमली फोड़ रही थी की अचानक आरोपी मनुराम पीछे से अचानक कुल्हाड़ी से 3 बार हमला करते हुए मौके से फरार हो गया, जिसके बाद महिला की मौत हो गई, पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है,