November 28, 2023
Uncategorized

तेज रफ्तार यात्री बस के बाइक सवार युवक को मारी ठोकर हुई मौत
सुबह 5 बजे के लगभग हुआ हादसा, थाने के सामने हुई घटना

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-बोधघाट थाना के सामने सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी, इस हादसे में घायल दोनो युवको को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया, वही एक की हालत खराब होने के कारण उसे मेकाज रेफर किया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई,
मामले के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि बोधघाट सिचाई कॉलोनी में रहने वाला श्रेयांश वर्गीस अपने एक मित्र डी किशोर के साथ सुबह अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर जा रहा था कि अचानक बोधघाट थाना के सामने मोड़ में एक तेज रफ्तार यात्री बस महिंद्रा सीजी 19 एफ 1021 के साथ भिड़ंत हो गई, इस हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट आई, जहां उसे उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां से श्रेयांश को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है, वही पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दिया है, जबकि यात्री बस के चालक राम कुमार निषाद को गिरफ्तार करते हुए बस को जब्त कर लिया गया है, पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए दर्ज कर लिया है, मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि इंजीनियरिंग कर रहा था, जबकि यह उसका अंतिम वर्ष है, शव को मेकाज के पीएम रूम में रख दिया गया है , जहां मंगलवार को परिजनों के आने के बाद उसका पीएम किया जाएगा, जहाँ शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा,

Related posts

दिव्यांगजनों हेतु छिंदनार में
स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन

jia

सक्षम वन में विदाई सम्मान समारोह आयोजित,
अनु0समिति के अध्यक्ष बोमड़ा कोवासी रहे मुख्य अतिथि

jia

आज़ादी के दशकों बाद अतिसंवेदनशील ग्राम कोई साँसद पहुँचा मदाडी में
पहली बार सांसद को अपने बीच पाके खिल उठे सभी के चेहरे

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!