जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-परपा थाना क्षेत्र के मारुति शोरूम के पास बीती रात बाइक व चार पहिया वाहन में हुए भिड़ंत में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई,
मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि मारुति शोरूम के पास रात करीब 3 से 4 बजे के बीच बाइक व चार पहिया वाहन में टक्कर हो गई, इस हादसे के बाद चार पहिया वाहन सवार ने ही घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लेकर आया, लेकिन कुछ देर के बाद युवक की मौत हो गई, घटना के बाद चार पहिया चालक मौके से निकल गया, युवक के मौत के बाद उसकी किसी भी प्रकार से शिनाख्त नही हो पाई है, पुलिस ने युवक के वाहन क्रमांक सीजी 17 के ए 4345 के माध्यम से युवक के परिजनों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर युवक के परिजनों की तलाश कर ली, परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम उमेश बेसरा 33 वर्ष है, जो कि मावलीपदर का निवासी है, इसके अलावा मृतक कुली मजदूरी का काम करता था, कल भी काम करने के बाद वापस घर जा रहा था, घटना के बाद युवक की मौत होते ही आरोपी वाहन चालक अस्पताल से फरार हो गया है, पुलिस आरोपी की तलाश भी कर रही है, वही शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।
इस घटना से 2 दिन पहले भी एक कार व बुलेट चालक के बीच एक्सीडेंट हुआ था, इस घटना के बाद घायल को उपचार के लिए मेकाज लाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई थी।