November 28, 2023
Uncategorized

आवास स्वीकृत, लेकिन चारपहिया मार्ग बाधित, मटेरियल नहीं पहुँच रहा,30 से अधिक आवेदन लगा चुके रहवासी

Spread the love

जिया न्यूज़:-चन्दन साठवाने-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा-शहर के सबसे पुराने कैलाशनगर, वार्ड 15 ,बसेरा हाउस के सामने की गली में अतिक्रमण के कारण लगभग 20 परिवार प्रभावित है ।प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास स्वीकृत हो चुके है लेकिन आवास के लिए आवश्यक सामग्री नहीं पहुँच रही, कारण बेहद संकरा मार्ग ।

इस मार्ग से दुपहिया भी मुश्किल से गुजरती है ।गणेश ठाकुर, भुवनेश्वर, रीता ठाकुर,रविन्द्र यादव, लक्ष्मी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस बाबत 30 से भी अधिक आवेदन तहसील कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य को भी दे चुके है ।इस आवेदन के बाद सरकारी अमले में तहसीलदार,आरआई ने भी संज्ञान में लेते कार्यवाही की लेकिन महज खानापूर्ति।अब तक इस मार्ग को चारपहिया वाहन प्रवेश लायक नहीं बनाया जा सका है ।रहवासियों ने उम्मीद की है कि समाचार के माध्यम से प्रशासन शीघ्र ही इस दिशा में काम कर मार्ग को चालू करें ताकि सुगमता से आवाजाही हो और भवन निर्माण के हितग्राही अपना आशियाना बना सके ।

Related posts

Chhttisgarh

jia

वर्षों से पुलिस को झांसा देने वाले नक्सल गतिविधियों
के अपराधी को अंततः
अतिसंवेदनशील क्षेत्र के जंगलों से ढुंढ निकाला कोण्डागांव पुलिस ने

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!