जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बीते 10 अक्टूबर को
गीदम रोड स्थित हाडवेयर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को बोधघाट पुलिस ने धर दबोचा है, पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी रुपये के साथ ही मोबाइल फोन भी जब्त किया है,
मामले के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि 10 अक्टूबर के दरमियानी रात लक्ष्मी एजेंसी हार्डवेयर दुकान गीदम रोड में अज्ञात चोर के द्वारा 1,80,000 ₹ की चोरी चोरी हुई थी, जिस पर दुकान संचालक जितेंद्र व्यास के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था, पुलिस द्वारा चोर की लगातार पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस को जानकारी मिली कि मामले का संदेही बस स्टैंड में देखा गया है, थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा ने तत्काल एक टीम गठित कर उसे बस स्टैंड भेजा, जहाँ एक संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपना नाम सोमचंद मंडावी निवासी कोंडागांव होना बताया, जिससे तलाशी लेने पर 1,61, 000 ₹ नकद मिला, पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया कि दो दिन पूर्व लक्ष्मी एजेंसी में घुसकर 180000 ₹ चोरी करना स्वीकार किया, जिसके कब्जे से ₹161000 नगद एवं एक मोबाइल जब्त किया गया है, आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय तत्पश्चात जेल भेजा गया है,