जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
आरोपियों के कब्जे से 15,500/- रूपये नगदी बरामद
मौके से 03 मोटर सायकल, 04 मोबाईल एवं ताश के पत्ते बरामद

जगदलपुर। धरमपुरा में चल रहे जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही कर 04 जुआड़ियों के विरूद्ध कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस (कोतवाली) को सफलता हासिल हुई है । सूचना प्राप्त हुआ था कि धरमपुरा में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, सूचना पर टीम के द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही के दौरान 04 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये, पूछताछ पर जिन्होनें अपना नाम मोहन बघेल, कपुर बघेल, अयाज खान एवं समीर खान होना बताये जिनके फड़ एवं पास से 15,500/-रूपये नगद, 04 नग मोबाईल, 03 नग मोटर सायकल एवं ताश के पत्ते बरामद कर जप्त किया गया । मामले में उक्त 04 आरोपियों के विरूद्व थाना कोतवाली में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है । आरोपियों को थाना प्रभारी एमन साहू, ,प्रआर चोवादास गेंदले,आर भुपेन्द्र नेताम, गायत्री प्रसाद तारम, प्रकाश नायक, रवि ठाकुर, रवि सरदार, दीपक कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
इसके अलावा थाना बोधघाट द्वारा नयामुण्डा में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर 01 व्यक्ति को पकड़ा, पूछताछ पर अपना नाम टंकोराम कश्यप निवासी नयामुण्डा होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर पास से सट्टा पट्टी एवं 4,000/-रूपये बरामद किया गया। साथ ही बोधघाट चौक क्षेत्र में भी सट्टा की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर 01 व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर अपना नाम विजय प्रेमचंदानी, निवासी शांति नगर होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर पास से सट्टा पट्टी एवं 3,550/-रूपये बरामद किया गया । दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत पृथक पृथक कार्यवाही कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । इन आरोपियों को थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा, प्रआर उमेश चंदेल, लवन पानीग्राही,आर0 चंदन गोयल, रूपेश यादव आदि ने पकड़ा।