जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर। कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन का समय निर्धारित कर दिया है। इसके साथ ही रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा भी की गई है।

पर फिर भी कुछ दुकानदार इन नियम कानूनो को ठेंगा दिखाते हुए इनका उलंघन कर रहे है। ऐसे ही एक दुकानदार के खिलाफ रविवार को निगम ने कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में निगम ने श्री दुर्गा किराना स्टोर बालाजी वार्ड संचालक के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की है। निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि बालाजी वार्ड में रविवार को पूर्ण लोकडाउन के दिन शाम को दुकान का संचालन किया जा रहा था जिस पर आदेश का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई है नगर निगम अजय बनिक ने दुकान संचालक के खिलाफ़ जुर्माने की कार्यवाही की है। निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि इस प्रकार नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही की जाएगी।