November 28, 2023
Uncategorized

ग्राम जावांगा में अदूड नंगा मॉयल मासा देवता, कसाड़ मेला का हुआ आयोजन

Spread the love

जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा/गीदम,

दंतेवाड़ा:-गीदम विकास खंड के ग्राम जावंगा के पहाड़ सुरंग में स्तिथ अदूड नंगा मॉयल मासा देवता का कसाड़ मेला जावंगा के बुच्चा पारा में आयोजित किया गया। यह मेला 400 वर्ष से मानते आरहे हैं। गांव में सुख शांति, संपति वृद्धि, जल जंगल जमीन संरक्षण, जीवजंतु बचाओ, अच्छा फसल के लिए यह करसाड़ मनाया जाता है। गांव के रीति रिवाज परंपरा के हिसाब से सबेरे 10 बजे से पूजा प्रारंभ किया गया, अगले दिन सबेरे 7 बजे तक रात भर पूजा पाठ किया जाएगा।

इस दौरान गांव के लोग अपने परंपरा के भेष भूषा धारण कर नाच गाना किए। गांव के ढोल नृत्य से सभी लोग झूम उठे। इस मेला में जावंगा के आस पास में स्तिथ गांवों से करीब 8000 लोग शामिल हुए है। गर्मी होने के कारण मेला में पेयजल की सुविधा भी किया गया। ग्राम पंचायत जावंगा के पूर्व सरपंच बोमडा राम कोवासी इस मेला का प्रमुख्यता, उद्देश्य और लाभ के बारे में जानकारी दी और कहा कि ऐसी परंपरा आदिवासी संस्कृति, त्योहार बनाए रखना हमारी संस्कार तथा कर्तव्य है। गांव के मेला देखकर बच्चे, युवा, महिला, बुजुर्ग सभी बहुत ही आनंदित हुए।

Related posts

निशुल्क दिव्यांग सेवा कल से,
कृत्रिम पैर, हाथ, कैलिपर्स के साथ ट्राय सिकल, व्हीलचेयर,और बैशाखी का होगा वितरण

jia

नगर में चर्चा कन्हा गए कोरोना के नियम
कोविड नियमो की धज्जिया उड़ाते हुए प्रभारी लखमा का काफिला पंहुचा बीजापुर , प्रशासन बना मूकदर्शक -::- मुदलियार

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!