जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-नगरनार थाना क्षेत्र के बाबू सेमरा में बने तेल फैक्टरी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने देर रात मोबाइल फोन में हुए झगड़ा के बाद अपने फोन को तोड़ने के बाद एक सरिया में लटककर अपनी जान दे दिया, जिसके बाद मामले की जानकारी सुबह कर्मचारियों को लगी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया, जहां शव को पीएम के लिए मेकाज लाया गया,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए मृतक भीमा यादव 20 वर्ष निवासी धमतरी के जोरातरई के दोस्त हेमंत, लोकु, टिकेश व लुकेश ने बताया कि हम सभी एक ही जगह के रहने वाले है, बीती रात को पार्टी में गए हुए थे, वहां से लौटने के बाद भीमा का फोन में किसी से झगड़ा हो रहा था, गुस्से में आकर फोन को पटक दिया, और शौच जाने की बात कहते हुए कमरे से चला गया, काफी देर तक नही आने पर दोस्तों ने खोजबीन किया, लेकिन नही मिला, सुबह भी सब अपने कामों में व्यस्त थे कि एक युवक ने बताया कि आप के यहां का एक लड़का फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया, पुलिस ने मृतक का फोन जब्त कर लिया है, वही शव को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है,