जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
गीदम:-राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का कोविड टीकाकरण आज से पुनः शुरू किया गया है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिले के गीदम विकासखंड में भी एपिल कार्ड धारियों का स्वास्थ्य केंद्र जावंगा में टीकाकरण शुरू किया गया है।

जिसमे पहले दिन 130 लोगो का टीकाकरण किया। टीकाकरण शुरू होने के बाद लोगो मे टीकाकरण करवाने के लिये उत्सुकता नजर आयी। बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण करवाने के लिये पहुचे। डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार प्रीति दुर्गम भी व्यवस्था बनाने के लिये मौके पर मौजूद रही।

वही डॉक्टर जे आर पात्रे में कहा कि लोग काफी जागरूक है और टीकाकरण में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है। अभी हमारे पास आज के लिये 130 टीका ही उपलब्ध है। जैसे जैसे टीको की व्यवस्था होते जायेगी टीकाकरण की तफ्तार बढ़ेगी। हम टीकाकरण के ही माध्यम से कोरोना को मात दे सकते है।