जिया न्यूज़:-राजेश जैन बीजापुर,
बिजापुर:-केंद्र की मोदी (भाजपा) सरकार के किसान विरोधी
नीतियों व तीनो काले कानूनों को वापस लेने के लिए केंद्र में लगातार किसानों का आंदोनल चल रहा है,महीनों से किसान दिल्ली में अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है,परन्तु केंद्र सरकार अपने फैसले पर अड़ी हुई है,आज बिजापुर जिला मुख्यालय में भी किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया,किसानों ने सर्वप्रथम चिकटराज मेला स्थल में सभा का आयोजन किया,जिसमे किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार पर किसानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया,

किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए तीनो काले कानूनों को वापस लेने की बात कही,किसानों ने कहा कि उपजाऊ जमीन को पूंजीपतियों सौपना बंद किया जाए,,जमाखोरी करना बंद किया जाए,फसल का नुकसान होने पर किसानों को मुआवजा दिया जाए,किसानों को सभी फसलों का समर्थन मूल्य दिया जाए,रासायनिक खाद को बंद कराने की बात कही,साथ ही साथ और भी कई मांगो पर किसानों ने बात कही है,आज के इस धरना प्रदर्शन में सेकड़ो किसानों ने भाग लिया व केन्द्र की मोदी(भाजपा)सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है,किसानों ने आज बिजापुर में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन शोंपा व तत्काल अपनी मांगों का निराकरण की बात कही।आज की किसान महारैली जिला किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित की गई थी।