जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-रायपुर से जगदलपुर होकर हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट कुछ तकनीकी कारणों से कैंसिल कर दी गई है। बताया जा रहा है कि विमान में कुछ इंटरनल प्रॉब्लम आ गया है जिसकी वजह से फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है। हैदराबाद से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्री फ्लाइट के सुबह 8:00 बजे कैंसिल होने की वजह से वापस आने के लिए परेशान है। मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के द्वारा यात्रियों को अब तक कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है।

जिसके कारण यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई महिलाए छोटे-छोटे बच्चों को लेकर एयरपोर्ट में फ्लाइट के इंतजार में घंटों बैठी हुई है और बच्चे भूख प्यास से परेशान है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज हैदराबाद एयरपोर्ट के अंदर धरना देकर बैठ गए हैं।