November 28, 2023
Uncategorized

कृमि से बचाने बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की दवा

Spread the love

जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा/गीदम,

बच्चों को कृमि की दवा खिलाने से संबंधित तैयारियों को लेकर
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने ली बैठक

गीदम:-बच्चों को कृमि से बचाव के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की तैयारियां चालू हो चुकी है। जिसके तहत 5 मई से 10 मई के बीच 1 से 19 साल तक के बच्चों को कृमि की दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए खंड चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गौतम कुमार ने बताया कि बच्चों को कृमि रोग से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। बच्चों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, पोषण की स्थिति में सुधार व उन्हें गुणवत्तापूर्ण जीवन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम साल में दो बार आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण पनपने से बच्चों के शरीर में खून कमी हो जाती है। वह हमेशा थकान महसूस करते हैं और उनका शारीरिक और मानसिक विकास भी बाधित होता है। साथ ही बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है इसलिए 1 वर्ष से 19 वर्ष के बीच के बच्चों, किशोर किशोरियों को कृमि से बचाव हेतु एल्बेंडाजोल की गोली खिलाया जाना आवश्यक है। इसके शुरुआती चरण में बच्चों को स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों व आश्रमों में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इसके दूसरे चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों के द्वारा घर-घर पहुंचकर बच्चों को कृमि की दवाई खिलाई जाएगी। जिसमें 2 साल से कम उम्र के बच्चों को आधी गोली व उससे अधिक उम्र के बच्चों को एक गोली खिलाई जाएगी।

Related posts

बैंक आये ग्रामीण का मोटरसाइकिल हुआ चोरी
बोधघाट पुलिस ने चंद घंटे में , वाहन किया बरामद

jia

द्रोपदी मुर्मू की अन्य आदिवासी नेताओ से तुलना कर के कांग्रेस के नेता क्या साबित करना चाहते हैं यह समझ से परे हैं –दीपिका

jia

बारिश थमते ही आलू माल का परिवहन शुरू, मैनेज में लगे तिकड़मी सक्रिय,खनिज विभाग मौन

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!