December 4, 2023
Uncategorized

बस्तर परिवहन संघ के होने वाले आम चुनाव के प्रचार प्रसार में एकता पेनल के सभी प्रत्याशी पहुचे गीदम
गीदम के सदस्यों से मुलाकात कर अपने पैनल के लिये मांगा वोट

Spread the love

जिया न्यूज़:-दिनेश गुप्ता-दंतेवाड़ा/गीदम,

गीदम:-25 फरवरी 2021 को होने वाले बस्तर परिवहन संघ के आम चुनाव के प्रचार प्रसार में एकता पेनल के सभी प्रत्याशी गीदम में बस्तर परिवहन संघ के सदस्यों से मुलाकात करने नगर के रेस्ट हाउस पहुंचे। और यहां पहुच कर उन्होंने अपने पैनल के प्रत्याशियों के लिये गीदम के सदस्यों से सहयोग मांगा है।

गौरतलब है कि एकता पैनल से अध्यक्ष पद के लिए मलकीत सिंह कोना, सचिव पद के लिए राजेश झा उर्फ कन्हैया,उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप पाठक, व मयंक सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिये अमरजीत सिंह रियार, सह सचिव पद के लिये सत्यनारायण यादव, व पीलू जीतू यादव मैदान में है । इसी तारतम्य में एकता पैनल के प्रत्याशियों ने गीदम के बस्तर परिवहन संघ के मेंबरों के साथ मुलाकात कर उनसे अपने पैनल के लिए वोट मांगा।

एकता पैनल का चुनाव चिन्ह दिवाल घड़ी है और बस्तर परिवहन संघ का चुनाव 25 फरवरी को है। एकता पैनल के सदस्यों का कहना है कि संघ में भ्रष्टाचार फैला हुआ है और मेंबरशिप की खरीदी बिक्री हो रही है। इसके विरोध में एकता पेनल पूरे दमखम के साथ इस बस्तर परिवहन संघ के चुनाव में खड़ा हुआ है।

एकता पैनल अपना चुनाव प्रचार प्रचार प्रसार जगदलपुर से शुरू कर कुकानार, सुकमा,गादीरास, नकुलनार, दंतेवाडा से होकर गीदम पहुंचा है। इसके बाद कोडेनार में प्रचार प्रसार करते हुये जगदलपुर पहुंचेगा।

Related posts

Chhttisgarh

jia

बिना नंबर वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्यवाही,
वाहनों को पकड़कर ले जाया गया थाने, तत्काल लिखवाया गया नंबर

jia

शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार से किया सम्मानित

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!