जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच मेकाज में काम करने वाले आधे से ज्यादा इंटर्न व जेआर सभी का स्वास्थ्य खराब चल रहा है, ऐसे में स्टाफ की कमी के चलते इन्हें काम करना पड़ रहा है, वही मेकाज में काम कर रही इंटर्न के साथ ही एक स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें होम कोरोनटाइन कर दिया गया है,
बताया जा रहा है कि मेकाज में कोई ना कोई पॉजिटिव मरीज आते जा रहे हैं, ऐसे में एक तरफ जहां इंटर्न डॉक्टरों के साथ ही जेआर के ऊपर काम का दबाव बढ़ते जा रहे थे, वही डीएमएफटी के स्टाफ नर्स नही आने के कारण नियमित नर्स कर्मचारियों के ऊपर काम का दबाव बढ़ता ही जा रहे है, ऐसे में उन्हें एक साथ 2 वार्डो को देखने की बात कही जा रही है, बात करे अभी कुछ दिन पहले की तो मेल मेडिकल 1 एक स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव आयी, उसके बाद वार्ड में 2 कोविड मरीजों की मौत हुई तो वही 3 लोगों का पॉजिटिव आने के कारण उन्हें कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, वही काम करने वाली एक स्टाफ नर्स व इंटर्न पॉजिटिव आ गए,
इंटर्न खुद बीमार पर कर रहे दूसरे की सेवा
मेकाज में देखा जाए तो कोरोना लहर से अभी कोई भी नही बच पा रहा है, एक साथ ड्यूटी फिर आपातकालीन ड्यूटी के चलते स्वास्थ्य खराब हो रहा है, ऐसे में कई वार्ड में तो ऐसे हालात थे कि इंटर्न अपने हाथों में खुद ही वेनप्लान लगा कर बीमार मरीजों की सेवा कर रहे है,
स्वास्थ्य खराब है फिर भी कर रहे 24 घंटे ड्यूटी
मेकाज में बहुत से डॉक्टरों के तबादले के साथ ही इंटर्न व जेआर के ऊपर दबाव काफी बढ़ गया है, ऐसे में खराब स्वास्थ्य होने के बावजूद गोली दवाई खाकर इंटर्न, जेआर व स्टाफ नर्स लगातार काम कर रही है,