जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक स्तर में फिर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धरने पर है ।स्थानीय दुर्गा मंडप में अनेक महिलाएं दुधमुहे बच्चों के साथ प्रदर्शन में हिस्सा ले ही है ।जिलाध्यक्ष श्रीमती सावित्री बघेल ने कहा कि प्रदेश स्तरीय इस प्रदर्शन में हमने सरकार के समक्ष छह मुख्य मांग को रखा है उनमें प्रमुख रूप से रिक्त पदों के विरुद्ध भर्ती, समान कार्य समान वेतन के अलावा अन्य जायज मांगों के विषय में सरकार को लिखित में भी दिया जा चुका है ।पूर्व में जब हम इसी मुद्दे को लेकर हड़ताल में थे तो सरकार ने आश्वाशन दिया था ।जिसके बाद हड़ताल वापस ले लिए थे ।उम्मीद होगी सरकार ने समय सीमा तो पार कर ली अब वादा निभाये अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा ।