जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-नगरनार थाना क्षेत्र के चिलकुटी के पास आज सुबह एनएमडीसी का एम्बुलेंस चलती ट्रक के पीछे जा घुसी, इस हादसे में एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही नगरनार पुलिस मौके पर पहुँच शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया गया।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि घोटिया क्षेत्र में रहने वाला लुदुराम बघेल एनएमडीसी की एम्बुलेंस लेकर रायपुर मरीज को छोड़ने के लिए गया था, वापस लौटने के दौरान सुबह करीब 4 बजे के लगभग वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया, और आंध्रा की ओर जा रही लोडेड ट्रक के पीछे जा घुसी, इस हादसे में लुदुराम की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया।