जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-बीजेपी दंतेवाड़ा के जिलामंत्री सत्यनारायण महापात्र ने छत्तीसगढ़ सरकार पर श्रधांजलि योजना की राशि रोकने का आरोप लगाते कहा है कि बीजेपी शासनकाल में इस योजना की राशि तत्काल ही पीड़ित परिवार को जारी कर दी जाती थी लेकिन जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है ऐसे मानवीय संवेदना आधारित योजना बंद होने के कगार पर हैं ।कहना जरूरी है कि परिजन के निधन से आहत परिवार को इस योजना का बड़ा सहारा था ।इस योजना में पूर्व में राशि आसानी से मिल जाया करती थी आज नहीं मिलने से ग्रामीण इसका आरोप सरपंचों पर लगाते हैं।ग्रामीण मानते हैं कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल में राशि दी जाती थी अब नहीं दी जा रही हैं ।उन्हें सरकार द्वारा राशि नहीं भेजा गया विषय मे कोई रुचि नहीं होती ।गौरतलब है कि जिले के सभी ब्लॉक में यह राशि नहीं दी जा रही है ।जिला मंत्री ने सरकार से अपेक्षा की है तत्काल ही लंबित राशि डाले और आने वाले समय में यह राशि संकटकाल में पीड़ित परिजनों को तुरंत दिए जाने की पूर्व व्यवस्था को जारी करे ।