जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-अनेक समस्याओं से दो-,चार होते सेवा दे रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमीनी हक़ीक़त को जाहिर करते कहा कि अंदरुनी इलाकों में अनेक कठिनाई होती है तिस पर शासन-प्रशासन का पोषण ट्रेकर एप ऑनलाइन प्रतिदिन करने की शर्त हमारे साथ बहुत बड़ा संकट है ।

न तो सरकार मोबाइल ही मुहैया कराती है न ही सुदूर इलाकों में नेटवर्क होता है ऐसे में यह कार्य संभव कैसे होगा ।मामूली दिए जाने वाले मानदेय को काटे जाने का भी तुगलकी आदेश इनपर लटकता रहता है ।बताना जरूरी है कि इन कार्यकर्ताओं ने कड़े संदेश देते इन सारे मामलों को लेकर आगामी दिनों में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।उम्मीद होगी इनकी जायज मांगों पर सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार कर इनकी समस्याओं को दूर करेगी ।