जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने क्रमिक रूप से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला तो अन्य नाराजगी भी प्रकाश में आई ।स्वास्थ्य विभाग के नियमित निचले स्तर के कर्मियों का व्यवहार इनके प्रति सामान्य नहीं होने बात जिलाध्यक्ष श्रीमती किरण नाग सहित अनेक कर्मियों ने कही ।उनका कहना है कि समान कार्य हम सभी करते है तालमेल बिठाकर काम करने का निर्देश हमें विभाग देता है जिसे पूरी ईमानदारी से हम निभाते हैं ।चाहे टीकाकरण हो, कोई अन्य शिविर हो लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मी हमें कमतर दिखाने का प्रयास करते हैं ।स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक अमले तक बात पहुचाना चाहती हैं ताकि आपसी सामंजस्य बेहतर बनाने के लिए विभाग भी अपने मातहतों को कड़े निर्देश जारी करे ताकि जमीनी स्तर पर कार्यों के संचालन में सुविधा हो ।