November 28, 2023
Uncategorized

नवरात्र प्रथम शैलपुत्री में व्यवस्था चाकचौबंद, वीआईपी पास की नई सुविधा

Spread the love

जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-कोरोना काल के बाद से माता के भक्तो ने फिर से माईजी के नगर में भक्तिमय माहौल बना दिया है ।शैलपुत्री के रूप में नवरात्र के प्रथम दिन पूजा विधान प्रारम्भ हुआ ।मंदिर समिति ने जानकारी दी है कि दोपहर 2बजे तक लगभग 5 हजार से अधिक जोत जल चुके है ।और लगातार जारी है ।इसके बाद यातायात व्यवस्था,चिकित्सा,ठहरने का स्थान, पेयजल आदि के लिए जिला और पुलिस प्रशासन तैनात है ।भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का ध्यान रखा गया है ।इस नवरात्र में विशेष पास के दाम तय कर देने से काफी सुविधा भी लोगों ने बताई ।मोबाइल पर चर्चा में एक राजनीतिक दल के नेता ने इस सुविधा को एक पंथ दो काज कहा ।
जहां एक ओर मंदिर की आय बढ़ेगी वही भीड़ से लोग बचेंगे ।बहरहाल, हिन्दु नववर्ष और नवरात्र के लिए गीदम से लेकर दंतेवाड़ा तक पूरा शहर सज धज कर तैयार है आने वाले दिनों में भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ भी होगी ।

Related posts

Chhttisgarh

jia

विधायक देवतीकर्मा ने दिव्यांग हेमंत को दिया बैटरीचलित ट्रायसाइकिल,परिवार में उत्सव का माहौल

jia

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का किया गुड़-गोबर –भाजपा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!