जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-जिले में चल रहे स्वास्थ्य मेला में हितग्राहियों को स्वास्थ्य जांच के बाद चिकित्सकों के द्वारा दिए गए परामर्श एवं आवश्यकतानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण भी तत्काल उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे मेला स्थल में आए हुए हितग्राहियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उक्त शिविर में 3 नग व्हील चेयर, 4 नग श्रवण यंत्र, 6 नग हैण्ड स्टिक, 8 नग ब्लाइंड स्टिक, 1 नग टेट्रापॉड, 2 नग वाकर, इस तरह कुल 24 नग सहायक उपकरण का वितरण किया गया है। स्वास्थ मेला स्थल में ही बैंक संगवारी तुमचो दुआर के माध्यम से दन्तेश्वरी माई मितान के रूप में कार्यरत बैंक सखी के द्वारा कुल 24 हितग्राहियों को पेंशन राशि वितरण भी किया गया।