जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-राम कण-कण में हैं रामलला पूरे विश्व के हैं ।आज अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर का लोग उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं ।अनेक व्यवधानों के बाद आखिरकार अब मंदिर निर्माण कार्य युद्धस्तर पर है ।फिर भला अवधेश गौतम की पुत्री क्यों पीछे रहे ।आशा होगी इसे राजनीति की चश्मे से न देखें ।नेतापुत्री ने रंगोली से अपने आंगन में अयोध्याधाम की सजीव तस्वीर ही बना डाली और यह सोशल मीडिया में ट्रेंड हो गया ।असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दीपोत्सव नगर से लेकर गांव में भी धूमधाम से मनाया गया ।पर्व में रंगोली का खास महत्व होता है ।रामभक्त तरह-तरह से चित्र बनाकर प्रांगण को सजाते हैं आतिशबाजी,मिठाई खिलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं ।हिंदुओ का सबसे बड़ा यह पर्व अनेकता में एकता का भी संदेश देता है ।व्यापारी वर्ग इस त्यौहार का बेसब्री से प्रतीक्षा करता है ।कहना होगा कि राम ही हम सब के खेवनहार हैं हम सबको राम के नाम पर एक होना यह बताता है कि सभी पार्टियां बाद में हैं पहले हमारे श्रीराम है ।