जिया न्यूज़:-बिजापुर/नेलशनार,

नेलशनार:-छत्तीसगढ़ शासन आयुष विभाग के संचालक महोदया के निर्देश अनुसार वा जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर अरविंद मरावी के मार्गदर्शन में गुरुवार दिनांक 20/01/2022 को साप्ताहिक बाजार नेलासनार में आयुष स्वास्थ एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया , शिविर के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सरपंच श्री सीता राम कश्यप द्वारा भगवान धन्वंतरि के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई इस स्वास्थ शिविर में वातरोग , चर्मरोग , स्त्रीरोग , उदररोग , कास , प्रतिध्याय , अर्शरोग , पितरोग, ह्रदयरोग आदि रोगों के बारे में जानकारी देकर उनके रोग निदान के लिए निः शुल्क औषधि का वितरण किया गया शिविर में ग्रामीणों को मौसमी बीमारी से बचाओ के संबंध में बताया गया , कोरोना से बचाओ के उपाय के बारे में भी बताया गया , शिविर में 170 लोगो का परीक्षण कर उनके बीमारियों का इलाज किया गया एवं औषधि वितरण किया गया . इस स्वास्थ शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार पटेल एवं नोडल अधिकारी डॉ पी एस बैस, फार्मासिस्ट शंकर सोना उपसरपंच जगत बघेल , राजाराम , मोनू , प्रवीण का सराहनीय योगदान रहा शिविर में भूतपूर्व सरपंच बुगुर कड़ियां और स्टीफन खुजूर , मितानिन कमला बघेल उपस्थित थे