जिया न्यूज़:-जगदलपुर

जगदलपुर:-बजरंगदल जिला संयोजक अविनाश सिंह गौतम ने सर्गीपाल सरपंच के द्वारा बाल श्रम कराए जाने पर कलेक्टर महोदय से कार्यवाही की मांग की है। सरपंच ने 3 बच्चो से श्रम लिया जिनकी उम्र क्रमशः प्रवीण 11 वर्ष , रोहित 9 वर्ष और बसंती 9 वर्ष है। जिसकी जानकारी कलेक्टर महोदय की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर महोदया दीप्ति गौते को ज्ञापन के माध्यम से दी गई है और कार्यरत बच्चो फ़ोटो भी संलग्न किया गया।

जिस पर डिप्टी कलेक्टर मैडम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जांच के आदेश दिए।
ज्ञापन सौपने जिला उपाध्यक्ष निशांत गुप्ता और जिला संयोजक अविनाश सिंह गौतम उपस्थित थे।