जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बस्तर जिला बजरंगदल जिला संयोजक अविनाश सिंह गौतम ने कहा कि,कोरोना महामारी के साथ धारा 144 लगा हुआ है और कई दिनों से मंदिरों में पूजा पाठ नही हो रहा है,जिससे मंदिरों में सूनापन है और यह हिन्दू धर्म मे अशुभ माना जाता है।

अविनाश सिंह गौतम ने कलेक्टर महोदय की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर दीप्ति गौते मैडम को ज्ञापन सौपा जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने कलेक्टर साहब के आनेपर विचार कर जानकारी देने की बात कही। जिसमे मंदिरों मे पूजा पाठ करने की अनुमति माँगी है, प्रोतकोल का पालन करते हुए पुजारी के साथ मंदीर में 5 लोग ही पूजा करने जाएंगे जो कि मंदिर कमेटी कब सदस्य होंगे।
कलेक्टर महोदय की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर दीप्ति गौते मैडम को ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष निशांत गुप्ता जिला संयोजक अविनाश सिंह गौतम उपस्थित थे।