जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोंजक नवनीत चाँद ने बयान जारी करते हुए कहा कि ,बस्तर के प्रत्येक वर्ग के समस्याओं के समाधान हेतु सयुक्त रूप से प्रयास ही मुक्तिमोर्चा का प्रमुख उद्देश्य है।इस उद्देश्य को प्राप्ति हेतु संघटन विस्तारीकरण जरूरी है। वह कर्मठ व ऊर्जावान व बस्तर हितेषी योद्धाओं को बस्तर हित मे अपना कर्तव्य निभाने के लिए आगे आना ही होगा ,इसी कड़ी में मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोंजक द्वारा दंतेवाड़ा जिला सयोंजक के रूप में श्री गजेंद्र तांती, तो वही बीजापुर जिले सयोंजक के रूप में श्री दीपक मरकाम को नियुक्ति दे, बस्तर हित मे उनके द्वारा कार्य किये जाने की अपेक्षा कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई है।इस नियुक्ति से मुक्तिमोर्चा द्वारा दक्षिण बस्तर में निवासरतजनों की वास्तविक अधिकार की प्राप्ति व समस्याओ के समाधान हेतु संघर्स का मौका मिलेगा ताकि नंव बस्तर निर्माण की आधारशिला को मजबूती प्रदाय मिले, इस नियुक्ति पर मुक्तिमोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने प्रशनता व्यक्त की।