जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-महारानी अस्पताल की लगातार आ रही अव्यवस्थाओ की खबरों को लेकर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल शुक्रवार की सुबह बिना किसी को जानकारी दिए महारानी अस्पताल आ पहुँचे, जहां गायनिक वार्ड से लेकर जनरल वार्ड व बीमार मरीजों से बातचीत भी किया, इस दौरान मरीज के परिजनों ने अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है,
बताया जा रहा है कि महारानी अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था की जानकारी मिलने के बाद बस्तर कलेक्टर रजत बसल, जिला पंचायत अध्यक्ष के अलावा अन्य स्टाफ के साथ शुक्रवार की सुबह साइकिल से महारानी अस्पताल आ पहुँचे, जहां सबसे पहले गायनिक वार्ड का निरीक्षण करने के साथ ही वहां के स्टाफ से चर्चा भी किया, उसके बाद महारानी अस्पताल के पीछे बन रहे स्पर्श क्लिनिक के काम को भी देखा, उसके बाद जनरल वार्ड जाकर वहां भर्ती मरीजों से चर्चा भी किया, साथ ही किसी प्रकार से कोई परेशानी तो नही इस पर भी चर्चा किया, वार्ड से निकलने के बाद आपातकालीन वार्ड पहुँचे, जहां की स्थिति को देखने के बाद जो स्टाफ व डॉक्टर नदारद थे उनके खिलाफ कार्यवाही करने की बात भी कही, वही एक मरीज के परिजन ने बताया कि 4 दिन पहले वह अपने माँ को अस्पताल लाया था, लेकिन बाहर कोई भी स्टाफ नही था, इसके अलावा दवाई भी उपलब्ध नही रहता है, जिसके कारण बाहर से दवाई खरीदकर लाना पड़ रहा है, वही महारानी अस्पताल में काम करने वाले नगर सैनिकों के लिए रुकने के लिए भी किसी प्रकार से कोई रूम भी नही होने की बात सामने आई,
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर संजय प्रसाद को आदेशित किया कि किसी भी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, साथ ही जो लोग सही समय में ड्यूटी नही आये थे, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए, साथ ही मरचुरी को भी जल्द से जल्द चालू किया जाए,