जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर में दिनांक 09/03/2021 से 11/03/2021 को आयोजित होने वाले चित्रकोट महोत्सव के तैयारियों का निरीक्षण करने आज बस्तर सांसद मान. दीपक बैज जी और विधायक चित्रकोट मान. राजमन बेंजाम जी महोत्सव स्थल पहुँचे।

साथ ही चित्रकोट सर्किट हाउस में सभी प्रभारी अधिकारियों के बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप, उपाध्यक्ष योगेश बैज,सहदेव नाग जनपद सदस्य पारापुर, चंदेला और बिंता और ब्लॉक मुख्यालय के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।