जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-4 वर्ष पहले एनएच 30 में एक कार में 108 किलो गाँजा की तस्करी करने के दौरान पुलिस आरोपी को पकड़ने से चूक गए थे, जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की पतासाजी कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता मिली, जहां आरोपी को जगदलपुर लाया गया,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि वर्ष 2018 में थाना बस्तर अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में गांजा तस्करी के दौरान पुलिस को देखकर 2 गांजा तस्कर एक कार जिसमे 108 किलोग्राम अवैध गांजा लेकर जा रहे थे, लेकिन पुलिस की उपस्थिति को देखते हुए कार छोड़कर फरार हो गए थे, जिसे पुलिस ने बरामद किया था, बस्तर पुलिस के द्वारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्जकर जांच में लिया गया था। मामले में फरार आरोपियो की पतासाजी की जा रही थी। जांच के दौरान फरार आरोपी जिला जलगांव (महाराष्ट्र) में होने की सूचना पर गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर महाराष्ट्र रवाना किया गया था, टीम के द्वारा जलगांव में संदेह के आधार पर आरोपी हीरा सिंह को पकडा, जिससे पूछताछ पर 28 फरवरी 2018 को उडीसा से छत्तीसगढ की ओर गांजा तस्करी करने की बात स्वीकार की। आरोपी हीरा सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना भेजा गया।