November 28, 2023
Uncategorized

जिनके हाथों में है बस्तर की सुरक्षा उन्ही से अब भय लगता है -पुरूषोत्तम चंद्रकार

Spread the love

जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बिजापुर,

दुबारा मारपीट या गाली गलौच किये तो कोविड 19 के कार्यों का करेंगे बहिष्कार

बीजापुर:-अतिसंवेदनशील क्षेत्र बस्तर में शान्ति स्थापना के उद्देश्य से पुलिस जवानों की तैनाती की गई है परन्तु पुलिस द्वारा विपरीत परिस्थितियों के बीच ज्ञान की अलख जगाने वाले और बिना बीमा व बिना सुरक्षा उपकरण के साथ कोविड 19 की ड्यूटी करने वाले शिक्षक के साथ मारपीट किया जा रहा है।

दरअसल किरन्दुल जिला दन्तेवाड़ा में 28 तारीख को कोविड 19 के कार्य मे संलग्न विजेन्द्र गुप्ता सहायक शिक्षक जो हर दिन की तरह अपने कर्तव्य हेतु जा रहे थे उस वक्त एक पुलिसकर्मी द्वारा विजेन्द्र गुप्ता को निर्ममतापूर्वक पीटा गया इस अमानवीय घटना की निंदा करते हुए आदर्श शिक्षक कल्याण संघ ने बस्तर सांसद माननीय श्री दीपक बैज , बस्तर कमिश्नर एवं बस्तर आई जी को पत्र लिख कर शिक्षकों की मर्म को एहसास कराया ।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आदर्श शिक्षक कल्याण संघ के संस्थापक पुरुषोत्तम चंद्रकार ने बताया कि आज कोविड19 में कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारी ही हैं जो जान जोखिम में डाल कर कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो का प्राइमरी ट्रेसिंग ,घर घर जाकर कोविडसील्ड वेक्सीन लगवाने हेतु लोगों को जागरूक करना , उम्र के आधार पर आम लोगों का सर्वे करना तथा देश का अतिमहत्वपूर्ण कार्य वेक्सिनेशन में वेरिफायर आदि का कार्य बिना बीमा और सुरक्षा उपकरण के बिना काम किया जा रहा है ।पुलिस कर्मियों से अपील करते हुए पुरुषोत्तम चंद्रकार ने कहा है कि कलम को डंडे और बन्दूक से तोड़ने की कोशिश ना करें बल्कि बस्तर के विकास की भूमिका में सहयोग प्रदान करें।अगर इसी तरह शिक्षकों पर पुलिस अत्याचार करते रहेंगे तो शिक्षक भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने में बाध्य होंगे।
इससे पूर्व भी श्री सारके रामप्रसाद को शिक्षकीय दायित्वो को पूरा करते समय 23 जनवरी 2015 को सी आर पी एफ द्वारा पीटा गया था ।

आदर्श शिक्षक कल्याण संघ के अधिकांश पदाधिकारियों का कोविड 19 में ड्यूटी लगने एवं लॉकडाउन के कारण माननीय बस्तर सांसद महोदय जी को शिक्षकों की समस्याओं को फोन से अवगत कराया गया और आवेदन को वाट्सएप कर सासंद प्रतिनिधि श्री वेणुगोपाल राव को दिया गया ।श्रीमान कमिश्नर महोदय जी एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय जी बस्तर को वाट्सएप कर आरोपी पुलिस कर्मी पर उचित कार्यवाही एवं शिक्षकों के साथ मारपीट नही करने हेतु बस्तर संभाग के समस्त कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षको को पत्र जारी करने का निवेदन किया जा रहा है ।

आदर्श शिक्षक कल्याण संघ के संस्थापक सदस्य और सचिव आदिनारायण पुजारी ने कहा है कि भविष्य मे इसी तरह पुलिस द्वारा शिक्षकों पर जुल्म होते रहेगे तो हम सभी शिक्षक कोविड 19 के कार्यो को बहिष्कार करने में मजबूर होंगे

Related posts

ट्रक चालक ने कुचला महिला को, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
2 घंटे तक लगा लगा जाम, आला अधिकारियों मौके पर पहुँचे

jia

नदी पार कर रहे युवकों ने देखा बुजुर्ग महिला को पानी में डूबते,
पानी में डूबने से वृद्ध महिला की हुई मौत, अपनी भांजी के घर आई थी घूमने

jia

बस्तर जिले में 406 फर्जी भर्ती एवं किरंदुल मित्तल आर्सेलर निपान कम्पनी उक्त मामलों को लेकर सुचना के अधिकार लगाया गया है। बस्तर कमिश्नर जांच रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक करें-भरत कश्यप

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!