जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-रोजाना की तरह रोजी काम में जा रहे दो युवकों के ऊपर मधुमक्खी ने हमला करते हुए उसे घायल कर दिया, जिसके बाद डायल 112 की टीम ने घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है,
मामले के बारें में जानकारी देते हुए डायल 112 की टीम ने बताया कि आज सुबह 8 बजे के लगभग ग्राम भड़ीसगाँव खासपारा निवासी सुभाष नेताम 60 वर्ष एवं सरोज सिंह 40 वर्ष निवासी परपानाका खपराभट्टी दोनों काम में जाने के लिए घर से निकले थे कि अचानक मधुमक्खी दोनों पर हमला कर दिए, सुभाष को ज्यादा काटने से पूरे शरीर में सूजन आ गया, जबकि दूसरे को ज्यादा चोट नही आया,जिसके बाद दोनों पीड़ितों को उनके परिजनों के साथ 112 वाहन में बैठाकर इलाज हेतु डिमरापाल अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया,