March 21, 2023
Uncategorized

आंगनबाड़ी के पास खेल रहे 5 बच्चों पर मधुमक्खी ने किया हमला
डायल 112 की मदद से उपचार के लिए ले जाया गया

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-बस्तर थाना से 25 किमी दूर देवड़ा गड़िया पारा बाजार के पास आंगनबाड़ी के पास खेल रहे 5 बच्चों के ऊपर मधुमक्खी ने हमला कर दिया, घटना की जानकारी लगते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुँच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया,
मामले के बारें में जानकारी देते हुए डायल 112 ने बताया कि 14 अप्रैल की सुबह 9.34 बजे छोटे देवड़ा गढ़िया पारा जो थाना बस्तर से लगभग 25 किलोमीटर दूरी छोटे देवरा गढ़िया पारा पहुंचकर लोगों से संपर्क किया गया, ग्रामीण ने बताया कि आंगनबाड़ी के पास खेल रहे छोटे-छोटे बच्चे को मधुमक्खी ने काट लिया है, और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी काट है, जो बेहोशी हालत में है, छोटे बच्चे,(१) अंजना गोयल पिता तुलसी गोयल उम्र 5 वर्ष (२) कृष्णा गोयल पिता तुलसी गोयल उम्र 4 वर्ष (३) सिमरन कश्यप पिता माखन कश्यप उम्र 6 वर्ष (४) समीर कश्यप पिता माखन कश्यप उम्र 4 वर्ष (५) तृषा भारती लंबोदर भारती उम्र ढाई वर्ष यह सभी बच्चे आंगनबाड़ी के सामने खेल रहे थे जिन्हें मधुमक्खी ने काट लिया है, बताया गया कि सभी बच्चों को उनके परिजन के साथ डायल 112 वाहन में बैठाकर महारानी हॉस्पिटल जगदलपुर के लिए रवाना हुए और मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंचने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्यामवती भारती उम्र 49 वर्ष को 108 एंबुलेंस में लाया गया, महारानी हॉस्पिटल पहुंचकर डॉक्टर को दिखाएं और सभी बच्चों को भर्ती कराकर इसकी सूचना पुलिस सहायता केंद्र में सूचित किया गया,

Related posts

कोवासी कुटुंब का पेनपूजा जावंगा में सम्पन्न

jia

आखिर कब तक जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब हेड एवं एच. ओ. डी. की लापरवाही बर्दास्त करें बस्तर की जनता – नरेन्द्र भवानी पिछले दो महीनों मे दो बार कोरोना की गलत रिपोर्ट देके बस्तर के आम भोले भाले नागरिको की जान को खतरे मे डालने का काम किये है डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के एच. ओ. डी. हेड एवं वायरोलॉजी लैब के लापरवाह क्रमचारि – नरेन्द्र भवानी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी

jia

108 की टीम में मौके पर ही सुरक्षित प्रसव करवा कर मां व बच्चे दोनों को बचाया

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!