जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने आज छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूर्ण होने पर सरकार को पूरी तरह से विफल बताया | उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेताओ ने जो गंगाजल की कसम हाथ में लेकर शराबबंदी , किसानो का कर्जा माफ़ , बिजली बिल हाफ , युवाओ को बेरोजगारी भत्ता जैसे अनेको वायदे प्रदेश की जनता से किया था पर ढाई साल में अब तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया |

उन्होंने किरंदुल में कांग्रेस के नेताओ द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पोस्टर को जलाये जाने वाली घटना पर कहा की प्रशाशन और पुलिस के सामने ऐसा किया गया और वो मौजूद होकर मौन धारण कर देखते रहे इससे पता चलता है की क्या स्तिथि है यहाँ कांग्रेस के दबाव में और देह्सत में प्रशाशन कुछ नहीं कर रहा है जो पुलिस के जवान और sdm वहा मौजूद थे तो रोकने का प्रयास किया जाना था जबकि ऐसा नहीं किया गया वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है , उनका कहना है की प्रदेश की जनता को कांग्रेस ने झूठे वायदे के सहारे सत्ता हथिया कर धोखा दिया है इस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है इसलिए प्रशाशन निष्पक्ष काम करे और ऐसे लोगो पर कार्यवाही करे |

महासमुंद में माँ समेत पांच बेटियों के आत्महत्या ट्रैन से कट कर कर लेने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा है की छत्तीसगढ़ जैसे खुशहाल प्रदेश में ऐसी घटना हो रही है जो इस सरकार के लिए बेहद ही शर्म का विषय है , शराब ने एक परिवार की जान ले ली और शराबबंदी का वायदा कर सत्ता में आयी भूपेश सरकार ऑनलाइन शराब बेच रही है | पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि पर प्रधानमंत्री का विरोध करने वाले भूपेश सरकार से भी जवाब मांगे वो टैक्स क्यों नहीं घटा कर पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती करते है जबकि रमन सिंह जी की सरकार जाने के बाद भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनते ही पेट्रोल डीजल पर राज्य द्वारा लिए जाने वाले वैट का इजाफा भूपेश सरकार द्वारा किया गया | पूरे प्रदेश में आपराधिक घटनाये बढ़ी है लूटपाट , महिलाओ के ऊपर अत्याचार या पत्रकारों तक को नहीं छोड़ा गया उन पर तक मारपीट इस भूपेश सरकार के ढाई साल में किया गया | भूपेश बघेल की ढाई साल के कार्यकाल को विश्वाश्घात और अराजकता के काला अध्याय के रूप में जाना जायेगा |