जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा :-असमय हुई बारिस के कारण फसल बर्बादी पर किसानों का हाल बेहाल है किसानों के धान खेतो में पड़े है ना काट पा रहे है ना ही कट्टा हुआ धान उठा पा रहे किसानों के माथे पे चिंता की लकीर दिखाई दे रही है और भूपेश सरकार नींद में सोई हुई है किसानों को झूट बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार को किसानों की कोई चिंत्ता नहीं है इस समय सरकार को युद्ध स्तर पर अपने स्थानीय अमले को खेतो में भेज कर किसानों के हुए नुकसान का सर्वे कराये एवं मुआवजा राशि जल्द से जल्द प्रधान करे जिला पंचायत सदस्य रामु नेताम ने भूपेश सरकार से मांग की किसानों की फसल नुकसान का 100%मुआवजा राशि देI नहीं तो हमें मजबूर होकर सड़क की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे