जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने संघर्षील प्रेरक एवं पंचायत कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी समस्याए सुनी | साक्षरता प्रेरको को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में नियमित करने का वायदा किया गया था परन्तु कांग्रेस की सरकार का 02 वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात भी साक्षरता प्रेरको से किया वायदा कांग्रेस सरकार ने पूर्ण नहीं किया | भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी को संघ के जिलाअध्यक्ष कलावती आर्य ने बताया की साक्षरता प्रेरको की आर्थिक स्तिथि बहुत ख़राब हो गई है | चैतराम अटामी जी ने संघ के सदस्यों से कहा की उनके इस रोजी रोटी के लड़ाई में पूरी भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी है एवं सुरक्षा प्रेरको की मांगे जायज है जरूरत पड़ने पर सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ने में हम सुरक्षा प्रेरको और संघर्षील प्रेरक तथा पंचायत कल्याण संघ के साथ है | साथ ही उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए बोला की झूठे वायदो के दम पर बनी सरकार और उनके मुखिया कुछ नहीं करने वाले ढाई साल और बचे है इनका समय निकट आ रहा है इनकी विदाई होना अगले चुनाव में तय है और प्रदेश में फिर से कमल खिलेगा तथा भाजपा की सरकार बनेगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष सहित, भाजपा महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर भाजपा नेता शामिल थे।