March 21, 2023
Uncategorized

अवैध गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस की बडी कार्यवाही,
तस्करी के दौरान 60 किलोग्राम अवैध गांजा एवं 01 कार टाटा सफारी क्रमांक यू.पी.-13-ए.ए.-3400 बरामद

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को एक बार पुनः सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना नगरनार को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा कार में अवैध रूप से गांजा की तस्करी उडीसा से छत्तीसगढ की ओर किया जा रहा हैं। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु धनपुॅजी चेक पोस्ट की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा धनपुॅजी चेक पोस्ट में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी दौरान चेकिंग टाटा सफारी कार क्रमांक यूपी-13-ए.ए.-3400 को संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया। जिसमें 02 व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना पवन कुमार राजपूत एवं नरेन्द्र कुमार निवासी उत्तरप्रदेश का होना बताया गया। जिनके वाहन की तलाशी के दौरान टाटा सफारी कार के डेस बोर्ड और चेम्बर बाक्स में कुल 60 किलोग्राम गांजा मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर इनके द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधी में आने पर आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 60 किलोग्राम गांजा, 01 आटा सफारी कार क्रमांक यूपी-13-ए.ए.-3400, मोबाईल 02 नग, नगद 2200/-रूपये को जप्त किया गया है। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमती 3,00,000/-रूपये आंकी गई है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – बुधराम नाग
सउनि. – बलबीर सिंह
प्र.आर. – अहिलेश नाग
आरक्षक – लम्बोदर कश्यप, जगन्नाथ नाग।

Related posts

सक्रिय पत्रकार संघ का गठन, पुष्पा अध्यक्ष, ईश्वर सोनी उपाध्यक्ष ,मुकेश महासचिव मनोनीत, कार्यकारिणी का विस्तार जल्द, पंजीयन की
प्रक्रिया प्रारंभ

jia

मुख्यमंत्री ने बस्तर जिले के भानपूरी के पास सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया

jia

अव्यवस्था का आलम है कटेकल्याण महाविद्यालय में,
स्वयं का भवन नहीं, मूलभूत सुविधाओं का टोटा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!