जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/बिजापुर,
बीजापुर- दस दिनों के अंतराल में दूसरी बार हुए सुरक्षाबलों और नक्सलियों के मुठभेड़ में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है ।ड्रोन से लिये गए चित्रों से अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि शहीद जवानों की संख्या बढ़ सकती है ।शहीद जवानों में कोबरा बटालियन के 8,बस्तरिया बटालियन के 2 डीआरजी 8 और एसटीएफ के 6 जवान शामिल है ।घायल जवानों में 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका उपचार रायपुर में चल रहा है ।साथ ही 17 जवानों के लापता होने की खबर भी है ।नक्सलियों को भी भारी नुकसान की खबरें आ रही है ।मारे गए नक्सलियों की संख्या भी दर्जन पार होने की सूचनायें मिल रही है ।आधिकारिक तौर पर पर एक महिला नक्सली के मारे जाने की खबर मिल रही है लेकिन यह संख्या बढ़ सकती है ।चूंकि माओवादी अपना नुकसान छिपाने का प्रयास करते हैं और मृत देह को फौरन अपने साथ ले जाते हैं इसलिए उनका नुकसान कुछ हद तक छुप भी जाता है ।लेकिन खबर किसी न किसी रूप में सामने आ ही जाती हैं ।इस घटना के विषय में रायपुर से उच्चाधिकारियों का दल बीजापुर रवाना हो गया है ।जहां मैदानी हालात के मुताबिक अगली कार्यवाही के लिए फैसले लिए जाएंगे ।