November 28, 2023
Uncategorized

बिजापुर विधायक ने गाँवों में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ,
पुल पुलिया समेत मूलभूत सुविधाएं रही ग्रामीणों की मांग

Spread the love

जिया न्यूज:-कुशल चोपड़ा बिजापुर,

बीजापुर:-बीजापुर के विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने शनिवार को ज़िला प्रशासन के साथ जिले के आधे दर्जन गाँवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएँ को सुना। जिन गाँवों में विक्रम शाह मंडावी ने चौपाल लगाया है उनमें प्रमुख रूप से तुरनार, मूसालूर, तुमनार, कोयाईटपाल, पेद्दाकोडपाल, नैमेड और कुएनार गाँव शामिल है। विक्रम शाह मंडावी के चौपाल में ग्रामीणों ने वनाधिकार पट्टा, सड़क निर्माण, पुल-पुलियों का निर्माण, बोरिंग खनन, नल-जल योजना, तार-बाड़ी, गांवों में स्ट्रीट लाईट, खेल सामग्री, खेल मैदान, माता गुड़ी, नए तालाब निर्माण और तालाब गहरीकरण की माँग प्रमुखता से शामिल थे।
एक सवाल के जवाब में विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि “यह चौपाल प्रमुख रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नही मिल रहा है देखना और ग्रामीणों से जानना तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और विकास को लेकर ग्रामीणों से चर्चा करना उद्देश्य था जिसे लेकर ही पूरा ज़िला प्रशासन आज ग्रामीणों के बीच पहुँची है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि क्षेत्र के सभी जन-प्रतिनिधि और पूरा प्रशासन सीधे ग्रामीणों के पास पहुँच रहे है और ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर समस्याओं को हल किया जा रहा है। और यह लगातार जारी रहेगा।”
चौपाल में बीजापुर जिले के कलेक्टर राजेंद्र कुमार लटारा ने ग्रामीणों से ग्राम पंचायत सचिवालय, सचिव, गाँव के पटवारी और स्कूल के शिक्षकों की जानकारी ग्रामीणों से ली और ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने और अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने को कहा। इस दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, ज़िला पंचायत CEO रवि साहू, जनपद अध्यक्ष बोधि ताती, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, संतोष गुप्ता के अलावा क्षेत्र के जनपद सदस्य, सरपंच, पंच सहित बढ़ी संख्या में ग्रामीण चौपाल में उपस्थित थे।

Related posts

निजी अस्पताल एंबुलेंस उपकरण चूक से हुई मौत के मामले में जांच अधिकारी ने सम्बंधित थाने से मांगा FIR की काफी-मुक्तिमोर्चा

jia

भैरमगढ़ पंचायतकर्मियों ने शुरू किया क्रमिक भूख हड़ताल

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!